
लखनऊ, 28 अगस्त 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित ऐतिहासिक छोटा इमामबाड़ा के गेटों का कायाकल्प और संरक्षण किया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) रिफा-ए-आम क्लब का विकास और सौंदर्यीकरण भी कराएगा।
इन कार्ययोजनाओं का एलडीए की अध्यक्ष एवं लखनऊ की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के समक्ष बुधवार को प्रेेजेंटेशन किया गया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि छोटा इमामबाड़ा शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है, लेकिन इसके गेट जर्जर अवस्था में हैं। स्मार्ट सिटी बजट से इनके पुनरोद्धार का कार्य कराया जाएगा।
लखनऊ के गोलागंज स्थित रिफा-ए-आम क्लब परिसर को सुरक्षित बनाने के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये से चारों ओर बाउंड्रीवॉल बनाई जाएगी। क्लब में सिविल कार्य, हॉर्टीकल्चर और लाइटिंग की व्यवस्थाएं की जाएंगी, जिससे नागरिकों को मैरिज हॉल और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी।
बैठक में डॉ. रोशन जैकब ने गांधी भवन स्थित म्यूजियम को अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नैमिष नगर और वरुण विहार आवासीय योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत जल्द किसानों से सीधे रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए।