लखनऊ, 04 नवंबर 2024
यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाए जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
अखिलेश ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा… पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।
दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे।
उन्होंने लिखा कि जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं।
ये भाजपा की पुरानी चाल है : हारेंगे तो टालेंगे।