नितिन द्विवेदी
राजाजीपुरम (लखनऊ) 14 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ में तालकटोरा स्थित राजाजीपुरम सेक्टर 12 सी ब्लॉक में व्यापारी के बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया और मेन गेट व अंदर कमरे का ताला व अलमारी का लाॅकर तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर घटना को अंजाम देते और अज्ञात चोर कार से जाते हुए नजर आए हैं।
राजाजीपुरम सेक्टर 12 सी ब्लॉक निवासी व्यापारी आयुष अग्रवाल बीते 12 नवंबर को फतेहपुर अपनी ससुराल में समारोह में शामिल होने के लिए घर में ताला लगाकर चले गए थे। गुरुवार को आयुष अग्रवाल के पिता राकेश अग्रवाल शाम को चार बजे दुकान बंद कर राजेन्द्र नगर घर चले गए थे। आज सुबह मेनगेट खुला देख पड़ोसी ने मामले की जानकारी आयुष को दी। आयुष ने घटना की जानकारी पिता राकेश अग्रवाल को दी।
राकेश अग्रवाल ने अंदर जाकर देखा तो मेन गेट का इंटरलाॅक टूटा हुआ था और अंदर का दरवाजा का ताला टूटा पड़ा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अज्ञात चोर अलमारी से लगभग 8-10 लाख के सोने व चांदी के जेवरात और दो लाख रुपए की नगदी चोरी कर ले गए और इंटरनेट का राऊटर भी चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में घटना को अंजाम देने के बाद कार से जाते नजर आए है। घटना को लेकर पीड़ित व्यापारी आयुष अग्रवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं तालकटोरा पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।






