Lucknow City

लखनऊ : इसलिए चुराता था मां के जेवर… पकड़े जाने पर पेचकस व सिलेंडर से कर दी हत्या

डेयरी संचालक की पत्नी की हत्या का खुलासा, ऑनलाइन गेम व सट्टाबाजी में फंसे बेटे ने ले रखा था भारी लोन, पुलिस ने भेजा जेल

एमएम खान

लखनऊ, 6 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के बाबूखेड़ा गांव में चार दिन पहले हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या उसके बेटे निखिल ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी बेटे निखिल यादव उर्फ गोलू (20 वर्ष) को आज जेल भेज दिया। आरोपी ऑनलाइन गेम और सट्टे के चक्कर में फंसकर लोन चुका नहीं पा रहा था। किश्त भरने के लिए वह अपनी मां के जेवर चोरी कर बेच देता था। हत्या वाले दिन भी वह चोरी कर रहा था, तभी मां ने उसे देख लिया। पकड़े जाने के डर से उसने पहले पेचकस से वार किया, और फिर गैस सिलेंडर से दो-तीन बार सिर पर हमला कर दिया।

हत्या के बाद आरोपी ने मां के जेवर और नगदी लेकर घर से फरार हो गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के औरम्हा अलीपुर बहेरा गांव से गिरफ्तार किया। उसके पास से मृतका के जेवर और हत्या में इस्तेमाल पेचकस बरामद हुआ है। बता दें बाबूखेड़ा निवासी रमेश यादव दूध बेचने का काम करते हैं। चार दिन पहले उनकी पत्नी रेनू (42) अपने मायके करझन गांव, काकोरी गई थीं। बेटा निखिल शुक्रवार को उन्हें घर लेकर लौटा था। उस समय रमेश भैंस चराने गए थे और छोटा बेटा नितिन चाचा के घर गया था।

शाम को जब नितिन घर लौटा तो मां खून से लथपथ मरणासन्न हालत में पड़ी थीं, घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। निखिल वहां से गायब था। रेनू को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में निखिल ने स्वीकार किया कि हत्या के बाद उसने खुद को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी। उसने अपने पिता, दोस्त अरुण रावत और मामा को फोन करके कहा कि घर में कुछ लोग उसकी मां को मार रहे हैं और वह खुद भाग रहा है। इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दिया और फतेहपुर जाकर छिप गया। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने की चेन, मंगलसूत्र, टॉप्स, कान की बाली बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button