Lucknow City

लखनऊ से अब AC बस में सफर करते पहुंचिए दुधवा… जंगल सफारी का मजा लीजिए

यूपी रोडवेज ने कैसरबाग से शुरू की एसी बस सेवा, 487 रुपये है किराया, पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे किया जाएगा नियमित

लखनऊ, 4 नवंबर 2025:

प्रकृति प्रेमियों और जंगल सफारी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। अब लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क तक की यात्रा और भी आसान और आरामदायक हो गई है। यूपी रोडवेज (UPSRTC) ने राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डा से लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा नेशनल पार्क के लिए वातानुकूलित (एसी) बस सेवा की शुरुआत कर दी है।

यह सेवा फिलहाल 15 दिनों के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। यदि संचालन सफल रहता है, तो इसे नियमित सेवा में बदला जाएगा। अभी एक बस हर सुबह 8 बजे कैसरबाग से रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे दुधवा नेशनल पार्क पहुंचेगी। वापसी में बस दोपहर बाद 2:30 बजे दुधवा से चलकर रात 8 बजे लखनऊ लौटेगी।

WhatsApp Image 2025-11-04 at 1.29.54 PM
Dhudhwa National Park

करीब 227 किलोमीटर की यह यात्रा 2X2 सीटिंग व्यवस्था वाली एसी बस में होगी। इससे यात्रियों को सफर के दौरान गर्मी और थकान से राहत मिल सके। दुधवा तक किराया मात्र ₹487 तय किया गया है।

पर्यटन विभाग का मानना है कि यह पहल न केवल पर्यटकों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प देगी, बल्कि राज्य के पर्यटन को भी नया आयाम प्रदान करेगी।

अभी तक तक लखनऊ से दुधवा पहुंचने के लिए सीधी बस सेवा नहीं थी। सीधे दुधवा पहुंचने के लिए यात्रियों के पास सिर्फ निजी वाहन का विकल्प था लेकिन अब यूपी रोडवेज की यह नई बस सेवा आम लोगों के लिए सस्ता और सुविधाजनक साधन बनकर आई है। अब लखनऊ से ठंडी हवा में सफर करते हुए सीधे दुधवा पहुंचिए और
जंगल की सैर का मजा लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button