Lucknow City

यात्रीगण ध्यान दें : भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए लखनऊ से नई ट्रेन को मंजूरी, जाने रूट

लखनऊ, 23 अक्टूबर 2025:

भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन से ओडिशा के पुरी तक नई ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की यह नई रेल सेवा जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद संचालन तिथि की घोषणा की जाएगी।

अयोध्या–गोरखपुर–पटना मार्ग से जुड़ेगी श्रद्धालुओं की यात्रा

यह ट्रेन अयोध्या, गोरखपुर और पटना होते हुए पुरी पहुंचेगी, जिससे श्रद्धालुओं को जगन्नाथ धाम तक यात्रा करने में बड़ी सुविधा मिलेगी। सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन प्रस्ताव को पिछले वर्ष जयपुर में हुई रेलवे की टाइमटेबल कॉन्फ्रेंस में स्वीकृति मिल चुकी थी।

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया के माध्यम से नई ट्रेन की जानकारी साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर का आभार जताया।

वर्तमान में लखनऊ से पुरी जाने के लिए केवल नीलांचल एक्सप्रेस (12876) ही विकल्प है, जो चारबाग स्टेशन से रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 3:10 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:15 बजे पुरी पहुंचती है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार लखनऊ से अन्य नई ट्रेनों की शुरुआत पर भी काम चल रहा है। इनमें गोमतीनगर से मुंबई और कटरा के लिए, तथा चारबाग से इंदौर और गया के लिए नई रेल सेवाओं को मंजूरी मिलने की प्रक्रिया रेलवे बोर्ड में लंबित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button