लखनऊ, 27 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के डालीबाग इलाके में आज आयोजित होने वाले एक वीवीआईपी कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए गए हैं। शहर का पॉश एरिया डालीबाग आज शाम से पुलिस नियंत्रण में रहेगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शाम 6 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक कई मार्गों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ऐसे में वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा।
ट्रैफिक पुलिस की ओर जारी रूट प्लान के मुताबिक जियामऊ मोड़ से डालीबाग तिराहा, मस्जिद चौराहा और दैनिक जागरण चौराहे की ओर सीधे जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दिशा में जाने वाले वाहनों को डायवर्ट करके 1090 चौराहा, पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा, डालीबाग तिराहा या गोल्फ क्लब चौराहा से होते हुए आगे बढ़ाया जाएगा। इसी तरह बंदरियाबाग चौराहा भी महत्वपूर्ण वैकल्पिक मार्ग के तौर पर इस्तेमाल होगा।
दूसरी ओर दैनिक जागरण चौराहा, मस्जिद चौराहा और डालीबाग से डीजीपी आवास कार्यक्रम स्थल और जियामऊ मोड़ की ओर जाने वाला यातायात भी रोका जाएगा। इन क्षेत्रों के लिए 1090 चौराहा, सिकंदरबाग चौराहा और बालू अड्डा (पीएनटी) चौराहा को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा।
आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन सेवाओं को राहत दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन, स्कूली बसों और अन्य इमरजेंसी सेवाओं को आवश्यकता पड़ने पर प्रतिबंधित मार्गों से भी गुजरने की अनुमति दी जाएगी। इमरजेंसी की स्थिति में मदद के लिए यातायात नियंत्रण कक्ष का नंबर 9454405155 जारी किया गया है।






