Lucknow City

​लखनऊ में अब ‘नो मोर रियायत’ : 50 चालान पर गाड़ी सीज, 10 तक चालान पर DL-RC निरस्त!

गाड़ी का चालान होने पर जुर्माना नहीं भरने वालों के खिलाफ अब यातायात पुलिस सख्त, 12 लाख चालान में से सिर्फ 23 हजार जमा, लखनऊ पुलिस का जीरो टॉलरेंस एक्शन

लखनऊ, 15 नवंबर 2025:

तहजीब के शहर लखनऊ के लोग ड्राइविंग के मामले में काफी लापरवाह हैं। ड्राइविंग के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन न करने और फिर चालान होने पर जुर्माना नहीं भरने वालों के खिलाफ अब यातायात पुलिस सख्त एक्शन लेने जा रही है। लगातार चेतावनी के बावजूद जुर्माना नहीं भरने पर बड़े पैमाने पर वाहन सीज करने और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) तथा वाहन पंजीकरण (RC) निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि जिन वाहनों पर 50 या उससे अधिक चालान लंबित हैं, उन्हें सीधे सीज (Seize) किया जाएगा। पुलिस ने 654 ऐसे वाहनों को चिह्नित किया है जिन पर 11 से 50 चालान बकाया हैं।

हल्के मामलों में भी अब राहत नहीं मिलेगी। जिन वाहनों पर 1 से 10 चालान लंबित हैं उनके ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण सीधे निरस्त कर दिए जाएंगे। पुलिस ने 10,648 ऐसे लापरवाह वाहन स्वामियों की सूची आरटीओ को भेजी है।

​चौंकाने वाले आंकड़े : 10 माह में 12 लाख चालान

ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अक्टूबर 2025 तक कुल 12 लाख चालान काटे गए। इनमें से महज 23 हजार चालान का जुर्माना जमा हुआ है। यह आंकड़ा स्पष्ट करता है कि अधिकांश वाहन मालिक जुर्माना भरने में भारी लापरवाही बरत रहे हैं।

पुलिस ने साफ किया है कि एक बार वाहन सीज होने के बाद वह तब तक रिलीज नहीं किया जाएगा जब तक सभी लंबित चालान का जुर्माना पूरा नहीं भर दिया जाता। किसी भी प्रकार की राहत या छूट की संभावना इस बार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button