लखनऊ, 6 दिसंबर 2025:
डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर राजधानी लखनऊ में आज कई कार्यक्रम हैं। गोमतीनगर स्थित अंबेडकर स्मारक तथा हजरतगंज चौराहे पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर सुबह से लोग पहुंचने लगे हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर शाम तक विशेष डायवर्जन लागू किया है।
ट्रैफिक पुलिस के प्लान के अनुसार राजधानी के कई अहम मार्गों से बसों और सामान्य वाहनों को वैकल्पिक रूटों पर भेजा जाएगा जिससे भीड़ प्रबंधन सुचारू रहे और आयोजन स्थल के आसपास यातायात नियंत्रित रखा जा सके।
रोडवेज व सिटी बसों के लिए विशेष व्यवस्था
चारबाग से आने वाली बसें रॉयल होटल (बापू भवन), लोकभवन या विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जाएंगी। इन्हें केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहा से हुसैनगंज (बर्लिंग्टन), कैसरबाग से अशोक रोड होते हुए आगे भेजा जा रहा है।
कैसरबाग से निकलने वाली बसें भी रॉयल होटल, लोकभवन और विधानसभा मार्ग की ओर प्रवेश नहीं करेंगी। इन्हें हुसैनगंज से दाईं ओर चारबाग या परिवर्तन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
सामान्य यातायात को लेकर किया गया बदलाव
सिकंदरबाग चौराहा, रॉयल होटल, कैपिटल तिराहा, मेफेयर, अल्का, बंदरियाबाग से हजरतगंज चौराहे की ओर जाने वाले वाहन रोक दिए जाएंगे। उन्हें वैकल्पिक मार्गों लालबाग, यूपीटेक, सहारागंज, जियामऊ आदि से आगे भेजा जाएगा।
गांधी सेतु (1090), समतामूलक चौराहा, अंबेडकर उद्यान चौराहा तथा सहारा शहर से सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन मार्गों से आने वाले वाहनों को डिगडिगा चौराहा, नीरज चौक या अन्य वैकल्पिक रूटों से आगे बढ़ाया जाएगा।
इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
यातायात प्रतिबंधों के बावजूद एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर ब्रिगेड और स्कूली वाहनों को डायवर्जन मार्गों पर प्राथमिकता के साथ जाने की अनुमति दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।






