Lucknow City

लखनऊ : कई इलाकों में कल ट्रैफिक डायवर्जन… घर से निकलने से पहले जानें वैकल्पिक रूट

लखनऊ : कई इलाकों में कल ट्रैफिक डायवर्जन... घर से निकलने से पहले जानें वैकल्पिक रूट

लखनऊ, 8 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में बसपा के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए गुरुवार को सुबह 7 बजे से कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।

कांशीराम स्मारक स्थल, गीतापल्ली मोड़ और बंगलाबाजार चौराहा की तरफ आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है। नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का ही उपयोग करें।

इमरजेंसी वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों पर विशेष अनुमति दी जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

डायवर्जन और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी

कानपुर मार्ग, आलमबाग व पारा से आने वाला ट्रैफिक

बाराबिरवा चौराहा से गीतापल्ली मोड़, बंगलाबाजार चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की ओर नहीं जाएगा।
वैकल्पिक मार्ग : बौद्ध विहार (बदनाम लड्डू) मार्ग, आलमबाग चौराहा से टेढ़ी पुलिया से आगे आलमबाग चौराहा या पिकेडली तिराहा।

बंगला बाजार पुल चौराहा से

गीतापल्ली मोड़, पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहा की दिशा में यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग : बौद्ध विहार मार्ग या बंगलाबाजार पुलिस चौकी, किला चौराहा से जेल हाउस चौराहा होते हुए फतेहअली तालाब तिराहा।

चारबाग व केकेसी से आने वाले वाहन

कुंवर जगदीश चौराहा से जेल रोड और बंगला बाजार की ओर नहीं जाएंगे।
वैकल्पिक मार्ग : फतेहअली तालाब से आलमबाग या छप्पन चौराहा से आगे करियप्पा चौराहा।

गोमतीनगर, हजरतगंज से एयरपोर्ट व कानपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन

करियप्पा चौराहा से कुंवर जगदीश या कांशीराम स्मारक स्थल की दिशा में न जाकर से तेलीबाग चौराहा, उतरेठिया चौराहा होते हुए शहीद पथ से होकर जाएंगे।

फतेहअली तालाब चौराहा से

जेल हाउस व बंगला बाजार की ओर जाने वाले वाहन आलमबाग टेढ़ी पुलिया या कुंवर जगदीश चौराहा होते हुए करियप्पा चौराहा की ओर से जाएंगे।

रायबरेली मार्ग से आने वाले वाहन

तेलीबाग पुल से बंगला बाजार पुल की दिशा में नहीं जाएंगे।
वैकल्पिक मार्ग : तेलीबाग बाजार से सुभानीखेड़ा चौराहा होते हुए करियप्पा चौराहा।

सुभानीखेड़ा चौराहा व गन्ना अनुसंधान तिराहा से

एसीपी कैण्ट कार्यालय मोड़ की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग : तेलीबाग बाजार से तेलीबाग चौराहा या करियप्पा चौराहा।

ट्रैफिक पुलिस की अपील

नागरिकों से अनुरोध है कि अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों की ओर न जाएं। समय से पहले घर से निकलें और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी रखें। गूगल मैप्स या लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर रीयल टाइम अपडेट चेक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button