प्रमोद पासी
उन्नाव, 6 नवंबर 2025:
जिले के औरास थाना क्षेत्र में बड़ादेव फ्लाईओवर के पास फिसलन भरी सर्विस लेन पर तेज रफ्तार दो बाइकें स्लिप होकर गिर गईं। इन दोनों बाइक पर सवार लखनऊ दुबग्गा के चार युवकों में तीन ने दम तोड़ दिया। सभी दोस्त औरास में लगे बनारसी मेला देखने जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया। घायल युवक का इलाज चल रहा है।
लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के जेहटा गांव में रहने वाले धीरेंद्र यादव (18), मोहित गौतम (24) और मोनू कश्यप (32) सनी गौतम बुधवार शाम सभी युवक अपनी बाइकों से जेहटा गांव से उन्नाव जनपद के औरास क्षेत्र में आयोजित बनारसी मेला देखने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चारों युवक दोनों बाइक लगभग 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से चला रहे थे।
ग्राम बड़ादेव फ्लाईओवर अंडरपास के पास सर्विस रोड पर पानी सूखने के कारण फिसलन और गड्ढे मौजूद थे। इस बात का एहसास उन्हें नहीं था। उनकी बाइक इस फिसलन भरी जगह से गुजरते ही स्लिप हो गई और कई पलथे खाते हुए एक गहरे गड्ढे में जाकर गिर गईं। बताया गया कि बाइक आपस मे टकरा गईं। हादसा इतना भयावह था कि धीरेंद्र मोहित और मोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सनी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर औरास पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी भेजा, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेजकर परिजनों को खबर दी। चारों युवक बचपन के दोस्त थे और मेला घूमने की योजना बनाकर घर से निकले थे। किसी को नहीं पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।






