
लखनऊ, 5 जून 2025:
यूपी के लखनऊ के आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार देर रात एक अमानवीय घटना घटी। ढाई साल की एक बच्ची, जो अपने माता-पिता के साथ पुल के नीचे सो रही थी, को एक अज्ञात दरिंदा उठा ले गया। उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर लहूलुहान अवस्था में झाड़ियों में फेंक दिया गया।
बच्ची को करीब 500 मीटर दूर से एक दिव्यांग व्यक्ति ने चीखती हुई सुनी। परिवार को सूचना मिलने पर बच्ची को पहले राजनारायण लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। वहां के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि बच्ची गंभीर हालत में थी और उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया। जांच में प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें (मल्टीपल इंजरी) मिलीं।
चिकित्सकों के अनुसार, बच्ची के प्राइवेट पार्ट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता है। उसे तत्काल केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में रेफर कर दिया गया है, जहां डॉ. जेडी रावत की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
पीड़ित परिवार ने आलमबाग थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार व संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।