Uttar Pradesh

लखनऊ : भातखंडे संगीत संस्थान घोटाले में गिरफ्तार दो शिक्षक और पांच अन्य आरोपी भेजे गए जेल

लखनऊ, 24 जुलाई 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित देश के प्रतिष्ठित नृत्य-संगीत के डीम्ड विश्वविद्यालय भातखंडे संगीत संस्थान में करोड़ों रुपये के घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर 3.13 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संस्थान के नृत्य विभाग के प्रमुख ज्ञानेंद्र दत्त बाजपेई, तबला विभाग के शिक्षक मनोज कुमार मिश्रा और निर्माण कार्य से जुड़ी फर्मों के संचालक मोहम्मद शुएब, कुंदन सिंह, सुरेश सिंह, विनोद कुमार मिश्रा और जुगल किशोर वर्मा शामिल हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

सीआईडी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा की टीम ने लखनऊ के कैसरबाग से आरोपी मोहम्मद शुएब को पकड़ा गया। इसके बाद विश्वविद्यालय के पास से तत्कालीन आहरण-वितरण अधिकारी ज्ञानेंद्र दत्त बाजपेई और समिति सदस्य मनोज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त फोर्स की सहायता से तालकटोरा क्षेत्र से तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

जांच में यह भी सामने आया है कि संस्थान की पूर्व कुलपति प्रो. श्रुति सडोलीकर भी इस घोटाले में आरोपी हैं, जिन्हें पूर्व में उनके पद से बर्खास्त किया जा चुका है। अब तक की जांच में सीआईडी ने छह कर्मचारियों और 12 फर्म संचालकों को गबन का आरोपी पाया है। घोटाले की परतें खुलने से संस्थान में हड़कंप मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button