
लखनऊ, 22 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके के ईंट गांव के पास शुक्रवार रात को दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों युवक दावत में जाने के लिए बाइक से निकले थे। रास्ते में खुर्रमपुर पावर हाउस की ओर जाने वाले मार्ग पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोककर वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन परिजनों के साथ बहस के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। विवाद बढ़ने पर धक्का-मुक्की भी हुई, हालांकि पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दावत से लौटते वक्त हुई घटना
पान खेड़ा गांव निवासी रामनरेश का बेटा मनोज राजपूत (23) अपने दोस्त रोहित राजपूत (25) शुक्रवार शाम को बाइक से दावत में जाने के लिए निकले थे। रात में हुई इस नृशंस वारदात की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस को घटनास्थल पर खड़ी बाइक मिली। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावरों से मनोज और रोहित की बहस हुई थी और दोनों ने संघर्ष भी किया।
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ कदम की दूरी पर एक चापड़ बरामद किया है, जिस पर खून के निशान पाए गए हैं। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों की संख्या चा से अधिक हो सकती है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
जताई जा रही रंजिश की आशंका
मनोज आईटीआई का छात्र था, जबकि रोहित की हाल ही में रेलवे में नौकरी लगी थी। रोहित के पिता होमगार्ड विभाग में तैनात हैं, जबकि मनोज के पिता किसान हैं। मनोज के परिवार का संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिससे हत्या के पीछे रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। हालांकि, परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि व्यस्त रहने वाली सड़क पर हुई इस नृशंस हत्या के बारे में पुलिस को समय पर जानकारी क्यों नहीं मिल पाई।






