आगरा,4 जनवरी 2025
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में एक 21 साल की युवती का शव शुक्रवार को फंदे से लटका मिला। परिजनों का कहना है कि युवती का रिश्ता धौलपुर में तय हो चुका था और शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन मोहल्ले का एक युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था। युवक उसे और उसके मंगेतर को धमकियां देता था, जिससे तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक ने खुद ही पुलिस को कॉल करके बताया कि उसने युवती से एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी और युवती के घरवालों ने उसे बंदी बना लिया था। युवक ने यह भी आरोप लगाया कि अब युवती के परिवार वाले उसकी शादी कहीं और कर रहे थे। डीसीपी सिटी का कहना है कि परिजनों से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, और मामले की जांच जारी है।