अमेठी: मंगलवार की जगह अब रविवार को बंद होंगे बाजार

thehohalla
thehohalla

आदित्य मिश्र

अमेठी (उप्र) 4 जनवरी 2024
अमेठी के बाजारों में पिछले कई दशकों से चल रही मंगलवार की बंदी की प्रक्रिया टूट गई।अब यहां रविवार को बंदी होगी।

इसके अलावा कई अन्य बाजारों की भी साप्ताहिक बंदी में बदलाव किया है जिसके लिए साप्ताहिक बंदी डीएम ने नया आदेश जारी किया है।

दरअसल अमेठी कस्बे में पिछले कई दशकों से मंगलवार को बंदी होती थी।इस दौरान व्यापारी अपने व्यापार के सिलसिले में दूसरे शहरों में जाते थे लेकिन अब अमेठी कस्बे के साप्ताहिक बंदी में जिला प्रसाशन ने बड़ैया बदलाव किया है।

डीएम निशा अनंत ने आदेश जारी कर अमेठी कस्बे की साप्ताहिक बंदी रविवार को कर दी है इसके अलावा कई अन्य बाजारों के बंदी की भी लिस्ट जारी की गई है।अमेठी तहसील क्षेत्र में आने वाले अमेठी कस्बा मंगलवार को और मुंशीगंज,विसेशरगंज मंगलवार और रामगंज गुरुवार को बंद रहेंगे।इसके अलावा गौरीगंज तहसील के गौरीगंज और टिकरिया मंगलवार को बंद रहेंगे जबकि जामो शनिवार को बंद रहेगा।वही मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के वरिशगंज जगदीशपुर शुक्रवार और मुसाफिरखाना बाजार शुकुल शनिवार को बंद रहेंगे।बात अगर तिलोई तहसील की करें तो जायस कस्बा बुधवार,इन्हौना शुक्रवार और मोहंगनज शनिवार को बंद रहेंगे।

फिलहाल डीएम के निर्देश के बाद व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है तो व्यापारी नेता महेश सोनी और हरिशंकर जायसवाल ने डीएम के आदेश का स्वागत किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *