
एमएम खान
लखनऊ,12 अक्टूबर 2025
यूपी की राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के समेसी गांव में सड़क हादसे में हुई गार्ड अतुल शुक्ला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने निगोहां-नगराम मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन करीब एक घंटे तक ठप रहा। एसीपी नगराम रजनीश वर्मा ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और हर संभव मदद व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि समेसी निवासी सत्यदेव का 38 वर्षीय पुत्र अतुल शुक्ला, मोहनलालगंज स्थित एक निजी संस्थान में गार्ड था। शनिवार की रात वह ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहा था, तभी समेसी पावर हाउस के पास रॉन्ग साइड नशे में आ रहे कार ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर सैकड़ों ग्रामीणों और परिजनों ने शव को निगोहां- नगराम मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने सरकारी मुआवजा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी रजनीश वर्मा ने किसी तरह नाराज लोगों को वार्ता के बाद शांत कराया।
मृतक अतुल शुक्ला अपने परिवार का इकलौता सहारा था। वह अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों का पालन-पोषण करता था। परिवार में पिता सत्यदेव, माता उर्मिला देवी, पत्नी कामिनी देवी,बेटी मानवी (14 वर्ष) बेटा शुभ शुक्ला (8 वर्ष) अभी तक बिलख रहे हैं। गांव में मातम का माहौल है, और ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।