Lucknow City

इंदौर जैसी त्रासदी का इंतजार? लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में गंदे पानी को लेकर हाहाकार

बर्फखाना और आसपास के दर्जनों लोगों ने किया प्रदर्शन, गंदा पानी बाल्टियों और बोतलों में भरकर दिखाया, कई दिन से हो रही गंदे पानी की सप्लाई प्रशासन से जल्द स्थायी समाधान की मांग

लखनऊ, 13 जनवरी 2026:

यूपी की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति से सैकड़ों लोग परेशान हैं। डायमंड डेयरी के पास बर्फखाना और आसपास के मोहल्लों के दर्जनों लोग मंगलवार को सड़क पर उतर आए और जलकल विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि करीब 20 दिन से नलों में सीवर मिला पानी आ रहा है। बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया।

प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने नलों से आ रहे पानी को बाल्टियों और बोतलों में भरकर सबके सामने दिखाया। पानी से तेज दुर्गंध उठ रही थी। जाहिर था कि उसमें सीवर का पानी मिल रहा है। लोगों का कहना था कि ऐसा पानी न तो पीने लायक है और न ही रोजमर्रा के इस्तेमाल के योग्य। आक्रोशित नागरिकों ने सवाल उठाया कि क्या जलकल विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। जैसा कि हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में गंदे पानी से कई लोगों की मौत के रूप में देखने को मिला।

WhatsApp Image 2026-01-13 at 3.08.43 PM

स्थानीय लोगों ने बताया कि हालात बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और संबंधित विभागों की उदासीनता के कारण ही लोगों को सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ा। हुसैनगंज की नई बस्ती, क्ले स्क्वायर और बर्फखाना इलाके में जलकल विभाग की घोर लापरवाही साफ नजर आ रही है। यहां की पानी की पाइपलाइनें बेहद पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं। कई जगह नालों और सीवर लाइनों के पास से गुजर रही हैं। इन्हीं टूट-फूट वाली लाइनों के कारण सीवर का गंदा पानी सीधे घरों तक पहुंच रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पार्षद से लेकर जलकल कार्यालय तक दर्जनों बार शिकायत की गई लेकिन न तो पाइपलाइन बदली गई और न ही वैकल्पिक स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गई। क्षेत्र में बच्चों और बुजुर्गों में पेट और त्वचा से जुड़ी बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button