Lucknow City

लखनऊ के मौसम ने बदला मिजाज, प्रदूषण और ठंड का दिखा डबल असर

लखनऊ में कोहरे और प्रदूषण के चलते सुबह की शुरुआत धुंधली रही। जबकि शहर का AQI 196 तक पहुंचकर हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में चली गई

लखनऊ, 3 दिसंबर 2025 :

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज की सुबह घने धुंध के साथ शुरू हुई, हालांकि कुछ घंटों बाद मौसम पूरी तरह साफ हो गया और तेज धूप निकल आई। मौसम विभाग के अनुसार, आज लखनऊ का अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा।

लखनऊ के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता चिंताजनक स्तर पर पहुंची हुई है। सुबह के समय 6 मॉनिटरिंग स्टेशनों का औसत AQI 196 रिकॉर्ड किया गया। तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र सबसे अधिक 264 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में रहा, जबकि लालबाग (219) और अलीगंज (210) का स्तर भी संतोषजनक नहीं पाया गया। वहीं गोमतीनगर, अंबेडकर यूनिवर्सिटी और कुकरैल पिकनिक स्पॉट के स्टेशनों पर AQI 185–187 के बीच दर्ज हुआ, जो मॉडरेट श्रेणी में है।

उत्तर प्रदेश में रात के तापमान में तेज गिरावट जारी है। कई जिलों में सुबह के समय ठंड बढ़ने से लोगों को कंपकंपी तक महसूस हो रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बिना किसी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के तापमान में आई यह गिरावट आश्चर्यजनक है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से मेरठ, बागपत, शामली और सहारनपुर जैसे जिलों में पारा लगातार नीचे जा रहा है।

प्रदेश में अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क बना हुआ है, जबकि सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है। फिलहाल, अगले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट की संभावना बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button