SportsUttar Pradesh

लखनऊ की अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी सासा कटियार ने की सीएम योगी से भेंट, मिला सहयोग का आश्वासन

लखनऊ, 7 जुलाई 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ की अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी सासा कटियार ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सासा ने मुख्यमंत्री को अपने अब तक के खेल सफर, उपलब्धियों और विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीते गए पदकों के बारे में जानकारी दी।

सासा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उन्हें एकलव्य क्रीड़ा कोष के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, जिससे वे अपने टेनिस करियर को और ऊंचाइयों तक ले जा सकें। सीएम योगी ने सासा को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस अवसर पर सासा के पिता अनिल कटियार भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सासा ने पहले भी एकलव्य क्रीड़ा कोष से सहायता के लिए आवेदन किया था लेकिन अब तक कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद परिवार को अब सहायता मिलने की उम्मीद है।

आलमबाग स्थित पटेलनगर कॉलोनी की निवासी सासा कटियार की मां शिल्पी कटियार शिक्षिका और पिता अनिल कटियार पत्रकार हैं। सासा इस समय लखनऊ विश्वविद्यालय से बीबीए की पढ़ाई कर रही हैं।

खेल के क्षेत्र में सासा का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 2025 में चीन के वुहान में आयोजित जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा नोएडा में आयोजित साउथ एशियन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और 2018 में साउथ कोरिया में हुई जूनियर चैंपियनशिप में भी भाग लिया। उत्तर प्रदेश स्टेट टेनिस की महिला वर्ग की चैंपियन रह चुकीं सासा ने देश की कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। सासा कटियार की यह उपलब्धियां न केवल लखनऊ बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button