Uttar Pradesh

वीडियो बनाकर जमीन कब्जाने वालों के नाम बताए…सीएम व पुलिस से मांगी मदद, लगा ली फांसी

लखनऊ, 28 जुलाई 2025:

यूपी के लखनऊ जिले के बीबीडी थाना क्षेत्र में बहनोई के घर मे रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपनी व्यथा बताई। उसने बीकेटी क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों का नाम लेकर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया और कहा कि उसे रुपये भी नहीं दिए। उसके परिवार के सामने जीविका का संकट है। सीएम व पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी मौत के बाद इन्हें न छोड़ा जाए।

मूलरूप से लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) निवासी अभय पत्नी व बच्चों के साथ बाजूपुर गांव में बहनोई के घर रहता था। रविवार दोपहर वो घर से निकला और खेतों की ओर चला गया। यहां सन्नाटे में उसने मोबाइल से खुद का वीडियो बनाया। वीडियो में उसने अपनी खुदकुशी की वजह विस्तार से बताई। इसके बाद उसने एक खेत के पास लगे पेड़ से रस्सी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। उधर से गुजरे किसी ग्रामीण की नजर पेड़ से लटके शव पर पड़ी तो अन्य लोगों को इसकी खबर लगी।

अभय का शव देखते ही पत्नी, बच्चे, बहन व बहनोई हैरत में पड़ गए। मौके पर बीबीडी पुलिस व फोरेंसिक टीम भी पहुंची। खुदकुशी से पहले अभय ने बनाये गए वीडियो में कहा कि जब वह नाबालिग था तो बाजूपुर गांव के जितेंद्र सिंह व बीकेटी मानपुर बाना गांव के सतेंद्र सिंह का नाम लेते हुए कहा इन लोगों ने मकान बनवाने के नाम पर धोखे से उनकी जमीन अपने नाम करवा ली थी। आरोपी न तो उसको जमीन वापस कर रहे थे और न ही उसके रुपये दे रहे थे। रुपये मांगने पर आरोपी उन्हें धमकाते हैं। मेरे बीबी बच्चे सब परेशान हैं। मजबूरी में अपनी बहन बहनोई के घर रह रहा हूं। फोन पर धमकी दी है कि न रुपये मिलेंगे न गांव में रहने देंगे। उसने सीएम योगी बाबा व पुलिस का नाम लेकर मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी मौत के जिम्मेदार दोनों लोगों को न छोड़ा जाए। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button