CrimeMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश : छह माह के बच्चे को तांत्रिक ने आग पर उल्टा लटकाया, आखों की रोशनी चली गई

शिवपुरी, 15 मार्च 2025

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक तांत्रिक ने अपने भयानक भूत-प्रेत भगाने के अनुष्ठान के दौरान छह माह के एक बच्चे को आग पर उल्टा लटका दिया, जिससे उसकी आंखें लगभग अंधी हो गईं। इसके बाद पुलिस स्वयंभू तांत्रिक की तलाश में जुट गई है।

मामले में अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस अनुष्ठान के कारण शिशु की आंखें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं और यह कहना कठिन है कि उसकी दृष्टि वापस आ पाएगी या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि यह चौंकाने वाली घटना 13 मार्च को कोलारस थाना क्षेत्र में हुई, जब बच्चे के माता-पिता उसे परेशानी का इलाज कराने के लिए तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के घर ले गए।

इसके बाद एक ‘भूत भगाने’ की रस्म हुई, जब तांत्रिक ने माता-पिता से कहा कि उनके बेटे पर कुछ साये हावी हैं। बच्चे को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया गया और उसके माता-पिता उसे देखते रहे तथा उसकी चीखें सुनते रहे, तथा उम्मीद करते रहे कि वह “ठीक” हो जाएगा।

पुलिस ने बताया कि घटना तब प्रकाश में आई जब माता-पिता अपने बेटे को शिवपुरी जिला अस्पताल ले गए। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा, “लड़के का अस्पताल में इलाज चल रहा है।” उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को अपराधों की रिपोर्ट करने वाले गांव के कोटवार जनवेद परिहार की शिकायत पर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और धाकड़ को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। शिवपुरी जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चे की आंखें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “हमें 72 घंटे बाद ही पता चलेगा कि उनकी आंखों की रोशनी वापस आ पाएगी या नहीं। उनकी आंखों में गंभीर चोट आई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button