National

मध्यप्रदेश : कूनो नेशनल पार्क में गूंजी किलकारियां, चीता निर्वा ने जन्मे 4 नन्हें शावक

भोपाल, 26 नबंवर 2024

कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी आई है। नामीबिया से आई मादा चीता निर्वा ने 4 शावकों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि नन्हें शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं. जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक राजेश बेन ने कूनो में मादा चीता निर्वा द्वारा शावकों को जन्म देने की पुष्टि की है। बता दें कि इससे पहले वीरा, आशा, गामिनी और ज्वाला चीता शावकों को जन्म दे चुकी हैं। बता दें कि, निर्वा चीता कूनो नेशनल पार्क से भागने को लेकर भी सुर्खियों में रही थी. वह कूनो पार्क से करीब 20 दिन तक गायब रही थी. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क का टोटल एरिया बढ़कर 1 लाख 77 हजार हेक्टेयर हो चुका है. अब मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर अभयारण्य में चीतों को बसाने की भी तैयारी चल रही है। गौलतलब हो कि, 17 सितंबर 2022 को चीता प्रोजेक्ट के तहत अफ्रीका के नामीबिया से चीतों को भारत में शिफ्ट किया गया था।

सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया पर दी बधाई कहा आज चीता प्रोजेक्ट को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। हमारे ‘चीता स्टेट’ मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ‘निर्वा’ ने शावकों को जन्म दिया है, जल्द ही वन विभाग शावकों की संख्या की पुष्टि करेगा। चीता प्रोजेक्ट के संरक्षण में सम्मिलित सभी वन्यकर्मियों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ, आप निरंतर अपने समर्पित प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिकी संतुलन में अपना योगदान सुनिश्चित करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button