शिवपुरी, 22 दिसम्बर 2024
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में झोपड़ी में आग लगने से 65 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी दो नाबालिग पोतियों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात 11.30 बजे बैराड पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुरा गांव में हुई। बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा संदेह है कि ठंड से बचने के लिए जलाए गए अंगीठी (चूल्हे) से घर में आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। अधिकारी ने बताया कि हजारी बंजारा (65) और उनकी पोती संध्या (10) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी दूसरी पोती अनुष्का (5) ने अस्पताल ले जाते समय जलने के कारण दम तोड़ दिया।
बैराड़ के तहसीलदार द्रगपाल सिंह वैश्य ने कहा कि पीड़ितों के अंतिम संस्कार के लिए परिवार को अन्य सहायता के अलावा प्रत्येक मृतक को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है।