ReligiousUttar Pradesh

महाकुंभ : 15 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके डुबकी… अमृत स्नान के लिए उमड़ रहा आस्था का सैलाब

महाकुंभ नगर, 28 जनवरी 2025:

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के चलते संगम क्षेत्र में जगह कम पड़ती जा रही है। पवित्र संगम में स्नान करने वालों का तांता लगा है। मंगलवार को भी लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इसके साथ अब तक महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 15 करोड़ पार कर गई है।

मौनी अमावस्या कल, मेला क्षेत्र में जगह नहीं, हाईवे तक लगा जाम

इसके साथ बुधवार को मौनी अमावस्या पर दूसरे अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं।
आलम ये है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के साथ प्रयागराज की सभी सड़कों पर तिल रखने को भी जगह नहीं बची है। सड़कों पर आस्था का अपार सैलाब दिख रहा है। शहर से लगे हाईवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम है।

मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ ने किया था स्नान

बुधवार को कई करोड़ लोगों के अमृत स्नान करने की उम्मीद है। मालूम हो कि प्रथम स्नान पौष पूर्णिमा पर 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी। मकर संक्रांति पर 3 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोगों ने अमृत स्नान किया था।

भीड़ नियंत्रण चुनौती, वीआईपी कल्चर ने बढ़ाई मुश्किल

इन हालत के बीच वीआईपी कल्चर ने मुश्किलें और बढ़ा रखी हैं। जबकि महाकुंभ में आने वाली भीड़ को देखते हुए 3 फरवरी तक सभी तरह के वीआईपी पास रद्द कर दिए गए हैं। इसके बावजूद कुछ लोग अपने पैसे और पहुंच का इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहे। इसके चलते व्यवस्था बिगड़ रही है। सोमवार रात 15 नंबर पांटून पुल बंद किए जाने के बाद लोगों ने सेक्टर-20 में हंगामा किया। उनकी पुलिस समय झड़प भी हुई। इसके बाद श्रद्धालु बैरिकेडिंग तोड़ मेले में घुस गए। रात करीब 9 बजे पांटून पुल 13, 14 और 15 को खोले जाने पर लोगों को कुछ सहूलियत हुई।

अमृत स्नान को लेकर हाई अलर्ट, ट्रैफिक प्लान पर मंथन

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सोमवार देर रात अधिकारियों ने बैठक की। इसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। सभी सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों के साथ पुलिस अफसरों ने भीड़ प्रबधन व सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई। यातायात प्लान को लेकर गहन मंथन हुआ। मेला क्षेत्र में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआई) कैमरों से कड़ी निगरानी की रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button