संतोष देव गिरी
मिर्जापुर, 20 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घायलों में से एक को गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। यह दुर्घटना रोडवेज बस और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत के कारण हुई।

कैसे हुआ हादसा?
बिहार के सहरसा जिले से श्रद्धालु स्कॉर्पियो, टोयोटा और एक बस में सवार होकर महाकुंभ (प्रयागराज) में संगम स्नान के लिए निकले थे। जब स्कॉर्पियो मिर्जापुर के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के सेमरी गांव के पास पहुंची, तभी प्रयागराज की ओर से आ रही रोडवेज बस से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और रोडवेज बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में मोहम्मद मंजूर आलम उर्फ मुन्ना (50 वर्ष) और उदयकांत मिश्रा (70 वर्ष) की मौत हो गई। मंत्रेश्वर मिश्रा (50 वर्ष) को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों में राजेश कुमार (35 वर्ष) और राजेंद्र कुमार मिश्रा (70 वर्ष) शामिल हैं।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सोमेन वर्मा, एएसपी ओपी सिंह और सीएमएस सीएल वर्मा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
