शामली (उत्तर प्रदेश ), 24 अक्टूबर 2024:
चंडीगढ़ में एक महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर शामली लाया गया और बेहोशी की हालत में सिंभालका बाईपास के पास फेंक दिया गया।
बुधवार सुबह करीब पांच बजे मेरठ-करनाल हाईवे पर सिंभालका बाईपास के निकट महिला अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिली, उसके मुंह से झाग आ रहे थे।
गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पहले जिला अस्पताल और फिर मेरठ मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। चिकित्सकों को संदेह है कि महिला को जहर दिया गया है, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है।
महिला ने अर्द्ध बेहोशी में बताया कि वह चंडीगढ़ की रहने वाली है और वहां दाल मंडी में एक दुकान पर काम करती है।
मंगलवार की शाम जब वह घर जा रही थी, तब रास्ते में दो बाइक सवार युवकों ने उसे लिफ्ट दी। युवकों ने उसे कुछ सुंघा दिया, जिसके बाद उसे होश नहीं रहा और क्या हुआ, उसे कुछ भी याद नहीं है।
पुलिस का कहना है कि महिला की हालत गंभीर होने के कारण वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सकी। उधर, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. किशोर कुमार आहूजा ने बताया कि महिला को जहर दिए जाने और मानसिक रूप से बीमार होने की आशंका है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच और उपचार के बाद ही हो पाएगी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, और महिला को बेहोशी की हालत में किसने छोड़ा, इस पर भी छानबीन जारी है।