ReligiousUttar Pradesh

महाकुंभ 2025: सनातन परंपरा की रोशनी में सजायी जा रही कुम्भ नगरी

अमित मिश्रा

महाकुम्भ नगर, 26 दिसम्बर 2024:

यूपी में होने वाले महाकुंभ को लेकर संगम नगरी का हर कोना सज-धज कर तैयार हो रहा है। शहर को रोशनी से जगमगाने और सनातन परंपरा की अनुभूति कराने के उद्देश्य से बिजली विभाग ने युद्ध स्तर पर तैयारियां की हैं। नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट के खंभों पर ओम, स्वास्तिक, गणेश, कलश, संतों और नमस्ते जैसे सनातन परंपरा से जुड़े चित्रों की आकर्षक रोशनी लगाई है। संगम क्षेत्र और शहर की प्रमुख सड़कों पर इन चित्रों की जगमगाहट श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है।

अपर मेला अधिकारी विवेक द्विवेदी ने कहा कि इन रोशनी भरे चित्रों का उद्देश्य महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सनातन परंपरा से जोड़ना और इस महापर्व की दिव्यता का एहसास कराना है। जैसे ही श्रद्धालु प्रयागराज में प्रवेश करते हैं, उन्हें चारों ओर सनातन परंपरा की छवि और चमक देखने को मिलती है, जो स्टेशन से लेकर संगम तक फैली हुई है।

सनातन परंपरा के चित्र बन रहे आकर्षण का केंद्र

जगमगाती रोशनी के साथ स्वास्तिक, ओम और कलश के चित्र अपनी ओर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। श्रद्धालु और साधु-संत जैसे ही संगम क्षेत्र में प्रवेश करते हैं, ये दृश्य उन्हें रोकने और सेल्फी लेने के लिए मजबूर कर देते हैं। दूधिया रोशनी से सजे ये चित्र मानो आसमान के सितारे धरती पर उतर आए हों।

श्रद्धालुओं के अनुभव

मेले में घूमने आए श्रद्धालु अनुराग यादव ने ‘The Ho Halla’ से बातचीत में कहा कि इन रोशनी भरे चित्रों को देखकर उन्हें सनातन परंपरा और गौरव का अनुभव होता है। अनुराग ने बताया कि वह प्रतिदिन रात में यहां आते हैं और घंटों बैठकर इन मनमोहक दृश्यों का आनंद लेते हैं। उनका कहना है कि प्रयागराज का हर गली, चौराहा और कोना अब रोशनी और सनातन चित्रों से सजा हुआ है।

महाकुंभ के लिए उत्साह चरम पर

महाकुंभ की शुरुआत से पहले ही प्रयागराज के संगम किनारे लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। संगम क्षेत्र की दूधिया रोशनी और सनातन परंपरा की झलक लोगों को भाव-विभोर कर रही है। मेले की इस सजावट ने अंधेरे को रोशनी में बदल दिया है और शहर को एक नया रूप दे दिया है। श्रद्धालु अब महाकुंभ के इस महापर्व में सनातन परंपरा की दिव्यता को महसूस करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button