महाकुंभ नगर, 8 फरवरी 2025:
महाकुंभ में संन्यासी अखाड़ों की परंपरागत प्रक्रिया के तहत नई विधायिका का चुनाव संपन्न हो गया। प्रयागराज के सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा क्षेत्र में प्रमुख शैव अखाड़ों ने अपनी विदाई से पहले आवश्यक अनुष्ठानों को पूरा किया। इस दौरान श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी ने अपनी 16 सदस्यीय विधायिका का गठन किया जिसमें आठ श्री महंत और आठ उप महंत चुने गए हैं।

महानिर्वाणी अखाड़े में नए पंच परमेश्वर का चयन
श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के सचिव महंत जमुना पुरी के अनुसार धर्म ध्वजा के नीचे पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ नए पंच परमेश्वर का चुनाव किया गया। यह नई विधायिका अगले कुंभ तक अखाड़े की जिम्मेदारी संभालेगी।
निर्वाचित आठ श्री महंत
श्री महंत रविंद्र पुरी जी
श्री महंत रमेश गिरी जी
श्री महंत बंशी पुरी जी
श्री महंत विनोद गिरी जी
श्री महंत मृत्युंजय भारती जी
श्री महंत मनोज गिरी जी
श्री महंत प्रेम पुरी जी
श्री महंत गंगा गिरी जी
आठ उप महंत (कारवारी)
दिगंबर शिव पुरी जी
दिगंबर रवि गिरी जी
विश्वनाथ पुरी जी
रमाशंकर गिरी जी
मनसुख गिरी जी
ब्रह्म नारायण पुरी जी
उमाशंकर गिरी जी
काशी के लिए पंच परमेश्वर का प्रस्थान
श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के संतों ने परंपरागत विधि-विधान के अनुसार काशी प्रस्थान किया। इससे पहले धर्म ध्वजा की तनियां ढीली की गई और अखाड़े के देवता की पूजा-अर्चना की गई। महंत जमुना पुरी ने बताया कि अखाड़े के पंच परमेश्वर काशी में पंचकोसी परिक्रमा करेंगे और महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर अपने-अपने स्थानों को लौट जाएंगे।
नागा संन्यासियों का भी काशी प्रस्थान
महाकुंभ में अपनी भूमिका निभाने के बाद नागा संन्यासी भी काशी के लिए रवाना हो गए। वे बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। महाशिवरात्रि के बाद विभिन्न मठों और आश्रमों में लौटकर वे अपनी साधना जारी रखेंगे। महाकुंभ से अखाड़ों के विदा होने के साथ ही यह ऐतिहासिक आयोजन अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, जहां संत परंपराओं का भव्य निर्वहन देखने को मिला।