
महाकुंभ नगर, 8 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शनिवार को राजस्थान व मध्य प्रदेश के सीएम ने आस्था की डुबकी लगाई। इससे पूर्व दोनों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंदिरों के दर्शन भी किये।
राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा सपरिवार पहुंचे। उनके साथ मंत्रिमंडल व कई विधायक भी मौजूद रहे। उन्होंने परिवार व अपने साथ आये मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने घाट पर पूजा भी की। आयोजन की व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार को सराहा।
इधर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव भी पहुंचे। उन्होंने स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से भेंट कर कैमरे से संगम के नजारों को भी कैद किया। इससे पूर्व सीएम डॉ मोहन यादव ने भी आस्था की डुबकी लगाई। दोनों प्रदेशों के सीएम संगम में एक साथ भी दिखाई दिए। इस मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा पुण्यप्रवाह के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत सम्पूर्ण भारत का कल्याण हो, यही कामना है।






