महाकुंभ नगर, 25 फरवरी 2025:
महाकुंभ के अंतिम स्नान “महाशिवरात्रि” के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ चुकी है। भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए मेला प्रशासन ने महाकुंभ नगर और प्रयागराज में आज और कल के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है।”दि हो हल्ला” भी श्रद्धालुओं से अपील करता है कि अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए निकटतम घाट पर ही स्नान करें और संगम नोज तक जाने की कोशिश न करें।
नो व्हीकल जोन की व्यवस्था
-आज शाम 4 बजे से पूरे मेलाक्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
-शाम 6 बजे से कमिश्नरेट प्रयागराज में भी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
-जरूरी सेवाओं जैसे दूध, सब्जी, दवाइयां, पेट्रोल-डीजल, एम्बुलेंस, डॉक्टर, पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।
श्रद्धालुओं के लिए निर्देश
-मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्रवेश के बाद नजदीकी घाट पर ही स्नान करें।
-दक्षिणी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करें।
-उत्तरी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिश्चंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट का उपयोग करें।
-परेड क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु भारद्वाज घाट, नागवासुकी घाट, मोरी घाट, काली घाट, रामघाट और हनुमान घाट पर स्नान करें।
-अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु अरैली घाट पर ही स्नान करें।
भीड़ प्रबंधन और पांटून पुलों का संचालन
-भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए सभी पांटून पुलों का संचालन आवश्यकतानुसार किया जाएगा।
-मेला पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं से लगातार अपील कर रहा है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से संगम नोज तक न जाने की जिद न करें।