
महाकुंभ नगर, 21 जनवरी 2025:
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचे रहे हैं। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई वीवीआईपी महापर्व में शामिल होंगे। पीएम मोदी का 5 फरवरी को महाकुंभ पहुंचना प्रस्तावित है। पीएम के साथ कई प्रमुख नेता संगम में पवित्र स्नान करेंगे।
मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी गत 13 दिसंबर को भी प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों और विकास से जुड़ी पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया था। पीएम मोदी महाकुंभ के प्रमुख आयोजनों और स्नान को लेकर लगातार सक्रिय हैं।
मतदान के दिन स्नान… सियासी नफा नुकसान
पीएम मोदी के संगम में स्नान की प्रस्तावित तिथि (5 फरवरी) को लेकर सियासी नफा नुकसान की चर्चा होने लगी है। पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान होगा। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की ऐसी तिथि तय की गई है जिससे आस्था की डुबकी से सियासी पुण्य भी कमाया जा सके।