
महाकुंभ नगर, 24 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सोमवार को विशिष्टजनों के संगम पहुंचने की कड़ी में देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने परिवार संग त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगाई। वहीं फ़िल्म अभनेत्री कटरीना अपनी सास के साथ मेला क्षेत्र में परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचीं।

सोमवार को अपने पूरे कुनबे और साथियों के साथ महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। गंगा मैया की कृपा हम सभी पर बनी रहे यही प्रार्थना है। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर संगम में सबके साथ डुबकी लगाई और धार्मिक स्थानों के दर्शन भी किये।
कटरीना पहुंचीं संगम , परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद से मिलीं
इधर फ़िल्म अभिनेत्री कटरीना भी संगम घाट पर पहुंचीं। उन्होंने आस्था की डुबकी लगाकर परमार्थ निकेतन के शिविर में जाकर स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से मुलाकात की। अपनी सास के साथ यहां आईं कटरीना का शिविर में तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि मैं इस सुंदर क्षेत्र में आकर खुद को भाग्यशाली समझ रहीं हैं।