Barabanki City

कल होगा महादेवा महोत्सव का आगाज…कुमार सत्यम की गजलों, अक्षरा के गीतों से सजेगी महफ़िल

17 नवम्बर से 23 नवम्बर तक होगा भव्य आयोजन, आचार्य शांतनु महाराज करेंगे कथा वाचन, कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगे विष्णु सक्सेना व अनामिका अम्बर

बाराबंकी, 16 नवम्बर 2025:

जिले के ऐतिहासिक व पौराणिक तीर्थस्थल लोधेश्वर महादेवा (रामनगर) में सोमवार 17 नवम्बर से महादेवा महोत्सव का शुभारंभ होगा। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए प्रशासन ने इस बार लोक संस्कृति, शास्त्रीय नृत्य, ग़ज़ल, भजन और फिल्मी कलाकारों की प्रस्तुतियों का व्यापक कार्यक्रम तैयार किया है।

अवध की पावन धरा पर स्थित श्री लोघेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग को स्वयंभू (प्रकट) माना जाता है। यह शिवलिंग धरती पर मौजूद 52 शिवलिंगों में से एक अत्यंत दुर्लभ स्वरूप है। हर वर्ष यहाँ लगने वाला महोत्सव श्रद्धा, भक्ति, लोक परंपरा और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम माना जाता है।

महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम :

– 17 नवम्बर (सोमवार) उद्घाटन समारोह

बहार सुगम संगीत एकेडमी की प्रस्तुति
कथक नृत्य
भजन संध्या- आचार्य शान्तनु महाराज
स्थानीय विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम

– 18 नवम्बर (मंगलवार)

लोक गायन
कठपुतली नृत्य
जवाबी कीर्तन
स्थानीय कवि सम्मेलन

– 19 नवम्बर (बुधवार)

स्थानीय लोक गायन
भोजपुरी नाइट- समर सिंह एवं शिल्पी राज

– 20 नवम्बर (गुरुवार)

वालीबॉल प्रतियोगिता
नाटक / जादू प्रदर्शन
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

– 21 नवम्बर (शुक्रवार)

वालीबॉल
लोकनृत्य व झांकी
आल्हा-उदल (नवरस बुंदेली)
ग़ज़ल संध्या – कुमार सत्यम

– 22 नवम्बर (शनिवार)

दंगल
अवधी लोकगीत/भजन
बॉलीवुड मेगा शो- अक्षरा सिंह एंड टीम

– 23 नवम्बर (रविवार)

दंगल
सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रशस्ति पत्र वितरण
मशाने की होली
आतिशबाज़ी संग समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button