
लखनऊ, 29 जनवरी 2025:
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ के कुछ घंटे बाद हालात सामान्य हो गए। श्रद्धालु और संत अमृत स्नान कर रहे हैं। इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने पीएम मोदी से चार बार बात की।
लखनऊ में पुलिस प्रशासन के आला-अफसरों के साथ बैठक कर भीड़ नियंत्रण के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने वीडियो संदेश के जरिए लोगों से संयम बरतने की अपील की।
संगम नोज पर भीड़ का भारी दबाव
सीएम योगी ने कहा कि आज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में हैं। मंगलवार को 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया था। संगम नोज पर भीड़ का भारी दबाव है। पुलिस प्रशासन व्यवस्था संभालने में लगा है।
बैरिकेडिंग फांदने से हुआ हादसा
सीएम ने कहा कि मंगलवार रात 1 से 2 बजे अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग फांदकर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका समुचित उपचार कराया जा रहा है। योगी ने कहा कि सकुशल स्नान संपन्न कराने और श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था के संबंध में पीएम मोदी ने चार बार जानकारी ली। इसके साथ गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी बात की।
15 से 20 किमी के दायरे में बने घाट, कहीं भी करें स्नान
सीएम ने कहा कि उन्होंने अखाड़ा परिषद, आचार्य महामंडलेश्वर और संतों से बात की है। कहा है कि श्रद्धालु पहले स्नान करेंगे। इस पर सभी अखाड़े सहमत हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और संतों से कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। 15 से 20 किमी के दायरे में घाट बनाए गए हैं। जो जहां है, वहीं स्नान करे। किसी भी घाट पर स्नान करने से वही पुण्य मिलता है।