अमित मिश्र
महाकुंभ नगर, 23 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रविवार को इंडिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें लेकर पहुंचे युवाओं ने पाकिस्तान से मुकाबले में जीत की कामना को लेकर पूजा अर्चना की। माथे पर तिलक लगाए धार्मिक आरती के स्वरों के बीच टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना करते नजर आए।
बल्लेबाजों के पोस्टर लेकर संगम पहुंचे युवा
रविवार को महाकुंभ धार्मिक आस्था के साथ देशभक्ति के जज्बे का भी साक्षी बना। उत्साहित क्रिकेट प्रेमी भारत पाकिस्तान के बीच हो रहे मुकाबले को लेकर रोमांच से भरे हैं। दुबई में होने वाले मैच के बीच भारत की जीत की कामना लेकर तमाम युवा संगम पर एकत्र हुए। यहां विशेष त्रिवेणी आरती का आयोजन किया गया। इस त्रिवेणी आरती में क्रिकेट प्रेमी भारतीय बल्लेबाजों के फोटो लेकर खड़े नजर आए।
क्रिकेट प्रेमियों ने आरती कर मां त्रिवेणी को चौरा दिलाया
आरती करने वाले बटुक के पास भी शिवलिंग के बगल में भारतीय टीम की फोटो रखी गई और पूरे विधि-विधान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती की गई भारत-पाकिस्तान के पाकिस्तान की करारी शिकस्त हो और भारत की जबरदस्त जीत हो इसके लिए पहले धूप से आरती की गई इसके बाद गाय के घी और कपूर से आरती की गई मां त्रिवेणी को चौरा दिलाया गया आरती के माध्यम से वह सभी धार्मिक कार्य किए गए जिस की माँ त्रिवेणी प्रसन्न होकर भारतीय टीम को जीत दिलाएं।