NationalUttar Pradesh

महाकुंभ: ऐतिहासिक भीड़ संभाली, ड्यूटी खत्म की… सिपाही, एडीजी सबने लगाई पवित्र डुबकी

महाकुंभ नगर 1 मार्च 2025:

त्योहारों पर ड्यूटी फर्स्ट के फार्मूले पर चलने वाले पुलिस महकमे ने महाकुंभ की ऐतिहासिक भीड़ को विनम्रता से सम्भालने में खूब पसीना बहाया। औपचारिक फिर विधिवत समापन के बाद फोर्स भी फ्री हुआ तो सिपाही से लेकर एडीजी तक सबने एक साथ संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान मंत्र भी गूंज रहे थे और सभी के चेहरों पर सफल आयोजन की खुशी संग आस्था का जोश भी दिखा।

पूरे मेला अवधि में विनम्रता संग मुस्तैद रही पुलिस

तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन चला। इस दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इस ऐतिहासिक भीड़ को सम्भालने के लिए लगभग 75 हजार जवानों को सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गई थी। 26 फरवरी के दूसरे दिन सीएम योगी ने पूरा दिन संगम क्षेत्र में बिताया और सहयोग के लिए सबकी पीठ थपथपाई और तोहफे के रूप में कई एलान किये।

समापन व श्रद्धालुओं की विदाई के बाद संगम घाट पर खाकी ने किया स्नान

आयोजन की सफलता से गदगद प्रयागराज व कुंभ मेला पुलिस की फोर्स श्रद्धालुओं की सकुशल विदाई के बाद संगम घाट पर एकत्र हुई। इसमें सिपाही से लेकर अपर महानिदेशक तक शामिल हुए। त्रिवेणी को नमन कर सभी ने मंत्रोच्चार के बीच पावन संगम में डुबकी लगाई। डुबकी का पुण्य लाभ लेने के लिए लाउडस्पीकर पर विधि विधान बताया जा रहा था और मंत्र पढ़े जा रहे थे। सभी लोगों ने उसका पालन करते हुए स्नान किया जयघोष लगाए और एक दूसरे को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button