
सुल्तानपुर, 31 मार्च 2025:
अपनी बयानबाजी के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सुल्तानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वक्फ बोर्ड को “जमीन हड़पने वाला बोर्ड” बताया। इसकी आलोचना भी की। उन्होंने कहा, “जब भारत एक संविधान के तहत चलता है और एक धर्मनिरपेक्ष देश है, तो इस्लामिक कानून क्यों लागू किया जा रहा है?”
बोले… गाजी और पाजी का समय खत्म
उन्होंने मुस्लिम जनसंख्या को लेकर भी सवाल उठाया और कहा, “40 करोड़ की आबादी होने के बावजूद उन्हें अल्पसंख्यक क्यों माना जा रहा है?” सालार मसूद गाजी के सिपहसालारों की दरगाह पर लगने वाले मेले के सवाल पर उन्होंने कहा कि गाजी और पाजी का समय खत्म हो गया है। अब राष्ट्रवादियों का दौर शुरू हो चुका है।”
”राष्ट्रद्रोही तत्वों का मेला बंद होना चाहिए”
महंत राजू दास ने कुशभवनपुर में लगने वाले मेले पर आपत्ति जताते हुए इसे “राष्ट्रद्रोही तत्वों का मेला” बताया और शासन-प्रशासन से इसे प्रतिबंधित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा इस मेले को अनुमति दी जाती थी, लेकिन अब इसे बंद किया जाना चाहिए। यह सभी सनातनियों और भारतवासियों की मांग है।