पालघर, 8 मई 2025
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक बेहद डराने वाला मामला सामने आया है। यहा पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने 15 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगा ली। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बुधवार को आदिवासी बहुल जौहर तालुका के पिंपलशेठ गांव में हुई।
उपनिरीक्षक अनिल दिघोले ने बताया कि निलंबित चल रहे बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) के कंडक्टर शरद भोये (40) ने अपने बेटे भावेश की तार की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि शरद पिछले तीन महीने से निलंबित थे और इस स्थिति से उदास थे।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, भोये बुधवार को दोपहर के समय अपने फार्महाउस पर गया था और स्कूल से घर लौटने के बाद उसने कक्षा 10 में पढ़ने वाले अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी तथा उसके शव को फर्श पर पटक दिया, जिससे उसे घातक चोटें आईं।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद व्यक्ति ने घर के दूसरे कमरे में छत से फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि भोये के पिता, जो पास में ही रहते थे, ने शवों को देखा और अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है और आगें की कार्य़वाही की जा रही है।