
मुंबई, 17 अगस्त 2025
भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी एनिमेटेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा चमत्कार किया है। महावतार नरसिम्हा ने रिलीज़ के 23वें दिन 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। महज 4 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस 3डी एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म ने 23 दिन में अपने बजट का करीब 64 गुना ज्यादा कमा लिया है। शुरुआत में धीमी रफ्तार से आगे बढ़ी इस फिल्म ने दर्शकों का भरोसा जीतकर भारतीय एनिमेशन इंडस्ट्री की दिशा ही बदल दी है।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ रुपए से भी कम कमाए थे और बिना किसी बड़े प्रमोशन के सिनेमाघरों में उतरी थी। लेकिन धीरे-धीरे लोगों का रुझान बढ़ता गया और बड़े बजट की कई फिल्मों के बावजूद यह मजबूती से टिक गई। रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बीच भी महावतार नरसिम्हा ने अपनी पकड़ बनाए रखी और 23वें दिन 6.75 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में अब तक 202.35 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं ओवरसीज मार्केट में भी इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब तक 16 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज हो चुका है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा 249 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है और तीसरे दिन का ओवरसीज कलेक्शन जोड़ने के बाद यह आसानी से 250 करोड़ पार कर लेगा।
भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार पर आधारित इस फिल्म ने यह साबित कर दिया है कि भारत में एनिमेटेड और माइथोलॉजिकल कंटेंट के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं। लगातार बढ़ते कलेक्शन से साफ है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और भी नए रिकॉर्ड बना सकती है।






