लखनऊ, 24 फरवरी 2025:
लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके के नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित महेश नमकीन की फैक्ट्री में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं और लपटें उठती देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग और भयावह होती गई।
घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। कुछ ही देर में एफएसओ सरोजनीनगर सुमित सिंह दमकल दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। आग की भयावहता को देखते हुए आलमबाग और हजरतगंज फायर स्टेशन से अतिरिक्त दमकल वाहनों को बुलाया गया। कुल सात गाड़ियां की मदद से दमकल कर्मियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्टोर रूम में लगी आग, लकड़ी और पॉलिथीन ने बढ़ाई विकरालता
एफएसओ सुमित सिंह के अनुसार आग फैक्ट्री के स्टोर रूम में लगी थी, जहां बड़ी मात्रा में लकड़ी और पॉलिथीन रखा हुआ था। इन्हीं ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली और विकराल रूप ले लिया। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।