लखनऊ, 30 दिसंबर 2025:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने टैक्स बकाया को लेकर लुलु मॉल का बैंक खाता सीज कर दिया है। जानकारी के अनुसार करीब 27 करोड़ रुपये का टैक्स जमा न किए जाने पर यह कदम उठाया गया। आयकर विभाग ने वर्ष 2025 के टैक्स रिकॉर्ड की जांच के बाद यह कार्रवाई की है।
आयकर विभाग के मुताबिक लुलु मॉल का खाता लखनऊ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में है। विभाग का कहना है कि बकाया कर राशि को लेकर कंपनी को पहले कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन तय समय सीमा के भीतर भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद आयकर कानून के तहत बैंक अकाउंट फ्रीज करने की कार्रवाई की गई। विभाग ने मॉल प्रबंधन पर करोड़ों रुपये के टैक्स की चोरी का आरोप भी लगाया है।

इससे पहले इसी महीने लुलु हाइपर मार्केट में की गई छापेमारी के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आई थीं। जांच में मैन्युफैक्चरिंग डेट में हेरफेर कर एक्सपायरी डेट आगे बढ़ाने का मामला पकड़ा गया था, जिससे ग्राहकों को गुमराह किया जा रहा था। इसके अलावा हाइपर मार्केट का लाइसेंस भी तय मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। इन खामियों के चलते प्रशासन ने लुलु हाइपर मार्केट को बंद करा दिया था।
लखनऊ का लुलु मॉल इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है। मॉल से जुड़े वीडियो और घटनाएं अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनती रही हैं। कभी मॉल परिसर में नमाज पढ़ने, कभी हलाल मीट तो कभी धर्मांतरण जैसे आरोपों को लेकर विवाद हुआ है। वर्ष 2022 में मॉल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आने पर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। इसके साथ ही मॉल में एक विशेष समुदाय को नौकरियों में प्राथमिकता देने के आरोप भी लगाए गए थे।
लुलु मॉल देश के बड़े मॉल्स में गिना जाता है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। यह मॉल करीब 22 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे लगभग दो हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। मॉल में लोकल, नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के शोरूम मौजूद हैं। इसके अलावा यहां 22 मीटर लंबा खास कॉरिडोर भी बनाया गया है, जो इसे अन्य मॉल्स से अलग पहचान देता है।






