लखनऊ, 28 जुलाई 2025:
यूपी सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 66 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन तबादलों में 42 अफसरों को एसडीएम, 17 को नगर निगमों में सहायक नगर आयुक्त, 4 को विशेष कार्याधिकारी तथा कुछ को अन्य विभागीय जिम्मेदारियां दी गई हैं।
-लखनऊ में एसडीएम के तौर पर कार्यरत रामेश्वर प्रसाद व विकास सिंह को लखनऊ नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त और विराग करवरिया को एलडीए में एसडीएम बनाया गया है।
-आगरा में एसडीएम के पद पर तैनात श्रद्धा पांडेय को आगरा नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त बनाया गया है।
-श्रावस्ती से प्रदुमन कुमार अब कानपुर देहात के एसडीएम होंगे।
-शाहजहांपुर से एसडीएम जयप्रकाश यादव को सहारनपुर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त नियुक्त किया गया।
-चंदौली से एसडीएम अजीत कुमार सिंह (द्वितीय) को बरेली विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है।
-उन्नाव से रामशंकर (द्वितीय) को गाजियाबाद में एसडीएम नियुक्त किया गया है।
-बलिया में तैनात घनश्याम भारतीय अब ललितपुर के एसडीएम होंगे।
-बांदा में कार्यरत लखनलाल सिंह राजपूत को अयोध्या में एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है।
-गोंडा में एसडीएम रहे सत्यपाल सिंह को लखनऊ स्थानीय निकाय निदेशालय में सहायक निदेशक बनाया गया है।
-नोएडा से अभिषेक शाही को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में एसडीएम नियुक्त किया गया है।
-सीतापुर में तैनात एसडीएम तपस्या यादव को अलीगढ़ नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त बनाया गया है।
-नोएडा में कार्यरत एसडीएम तनुजा निगम को मेरठ नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।
-बलरामपुर से बृजमोहन शुक्ला को उन्नाव का एसडीएम, गोरखपुर के सुशील प्रताप सिंह को गाजियाबाद नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त बनाया गया है।
-नोएडा में तैनात सीमा सिंह को सीतापुर का एसडीएम, शामली से मृदुला दुबे को मेरठ का एसडीएम तथा मुजफ्फरनगर की मनोलिसा जौहरी को बहराइच का एसडीएम बनाया गया है।
-मैनपुरी से विशाल सिंह यादव को मुरादाबाद नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त पद पर भेजा गया है।
-लखीमपुर खीरी की आरती, मथुरा के मनीष कुमार, ललितपुर के मदन मोहन गुप्ता, कुशीनगर की आकांक्षा मिश्रा को उसी जनपद में अन्य दायित्व सौंपे गए हैं।