
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 28 जनवरी 2025:
बिहार के पटना से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस देर रात सहजनवा थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। रात लगभग 2:30 बजे तेज रफ्तार बस ने डीसीएम को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे डीसीएम पलट गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
हादसे का विवरण
डीसीएम चालक यूसुफ, जो गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद का निवासी है, ने बताया कि वह मटर लेकर सिद्धार्थनगर के नौगढ़ जा रहा था। सरैया के पास बने कट से मुड़ने के दौरान तेज रफ्तार बस ने डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद:
इस दुर्घटना में बस में सवार श्रद्धालुओं के बीच चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग जल्दी बाहर निकलने के चक्कर में एक-दूसरे पर गिर रहे थे।
जाम और राहत कार्य
इस हादसे के बाद करीब दो घंटे तक एक लेन पर जाम लगा रहा। पुलिस ने गाड़ियों को निकालने और यातायात बहाल करने में काफी मेहनत की।
मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
• हादसे के बावजूद, कुछ श्रद्धालु प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे साधनों से महाकुंभ के लिए रवाना हो गए।
• वहीं, कुछ लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल नहीं पहुंचे और सीधे अपने घर चले गए।
बस में चढ़ने के दौरान दंपति घायल
मौनी अमावस्या पर गोरखपुर रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी। इसी दौरान गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र के पाली निवासी हीरा गौड़ और उनकी पत्नी बुधना देवी बस में चढ़ने के दौरान घायल हो गए।
हीरा गौड़ के पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि बुधना देवी का पैर बुरी तरह घायल हुआ। दोनों को गोरखपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी आर्थो वार्ड में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम और सुरक्षा का पालन करने की अपील की है। भारी भीड़ और जल्दबाजी के चलते हादसे की आशंका बढ़ जाती है। पुलिस और प्रशासन ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की बात कही है।






