लखनऊ, 8 नवंबर 2025:
देश की हवाई सेवाओं पर तकनीकी गड़बड़ी काफी भारी पड़ी। इस गड़बड़ी ने हवाई यातायात व्यवस्था को घंटों के लिए ठप कर दिया। यात्रियों के लिए शुक्रवार का दिन तनाव और इंतजार से भरा रहा। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसी) में आई खराबी के कारण 800 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। 20 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इसका असर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर भी दिखा, जहां 45 से अधिक उड़ानें देरी का शिकार हुईं।
हजारों यात्रियों को लंबे इंतजार और अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। कई विमान रनवे और एप्रन पर खड़े रहे। टर्मिनल पर फंसे यात्रियों ने विरोध जताया। कई एयरलाइंस कंपनियों की ओर से बताया गया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में आई खराबी के चलते उड़ानों के समय पर असर पड़ा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने देर रात सिस्टम दुरुस्त कर लिया।
एएआई के मुताबिक समस्या “ऑटोमेटिक मेसेज स्विचिंग सिस्टम” (एएमएसएस) में आई थी। यह सिस्टम उड़ान मार्ग, मौसम और अन्य तकनीकी डाटा एटीसी तक पहुंचाता है। सिस्टम ठप पड़ने से डेटा स्क्रीन पर दिखना बंद हो गया और नियंत्रकों को मैन्युअल संचालन पर निर्भर होना पड़ा।
बताते हैं कि जहां सामान्य तौर पर चार-पांच सेकंड में डाटा ट्रांसफर हो जाता है, वहीं गड़बड़ी के दौरान एक उड़ान की प्रक्रिया में 15 से 20 मिनट तक का समय लगने लगा। खराबी गुरुवार शाम से शुरू होकर शुक्रवार का काफी देर तक बनी रही। इसका असर जयपुर, अमृतसर, पटना, अहमदाबाद और जम्मू जैसी उड़ानों पर भी देखने को मिला।






