National

मकर संक्रांति पर संगम में आस्था का महास्नान : एक करोड़ श्रद्धालुओं के लिए ये है प्रशासन का मेगा प्लान

श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए 12100 फीट लम्बाई में घाटों का निर्माण, घाटों के नजदीक बनाई गई पार्किंग, 42 पार्किंग स्थल का निर्माण, आवागमन के लिए गोल्फ कार्ट और रैपिडो बाइक सेवा होगी मददगार

प्रयागराज, 13 जनवरी 2026:

संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित माघ मेले का दूसरा और अत्यंत महत्वपूर्ण स्नान पर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा। पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के सकुशल स्नान के बाद अब मेला प्रशासन मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे।

WhatsApp Image 2026-01-13 at 4.58.53 PM (1)

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्नान घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालुओं को लंबी दूरी पैदल न चलनी पड़े इसके लिए घाटों के समीप ही पार्किंग की सुविधा विकसित की गई है। माघ मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि भीड़ प्रबंधन और सुगम यातायात के लिए इस बार 42 अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। वहां लगभग एक लाख से अधिक वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था है।

माघ मेला के दौरान कुल 12,100 फीट लंबाई में स्नान घाटों का निर्माण किया गया है। इन घाटों पर चेंजिंग रूम, पीने का पानी, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गंगा में पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कानपुर स्थित गंगा बैराज से प्रतिदिन 8,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। साथ ही प्रयागराज में गंगा और यमुना में गिरने वाले सभी 81 नालों की टैपिंग पूरी कर ली गई है और जल की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

WhatsApp Image 2026-01-13 at 4.58.53 PM

स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए माघ मेले को खुले में शौच मुक्त, दुर्गंध मुक्त और गंगा में जीरो डिस्चार्ज बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 25,880 शौचालय, 11,000 डस्टबिन, 10 लाख से अधिक लाइनर बैग, 25 सक्शन गाड़ियां और 3,300 सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की आवाजाही को आसान बनाने के लिए बाइक टैक्सी और गोल्फ कार्ट की भी व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माघ मेला एसपी नीरज पांडेय ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 17 थाने, 42 पुलिस चौकियां, 20 अग्निशमन स्टेशन और जल पुलिस के विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। 400 से अधिक सीसीटीवी और एआई युक्त कैमरों के माध्यम से भीड़ की निगरानी की जा रही है। पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती के साथ मेला प्रशासन मकर संक्रांति स्नान पर्व को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button