Uttar Pradesh

आखिर क्यों युवक ने मुंह से चबा डाला सांप का फन… जानें हैरान कर देने वाली घटना

खेत गए युवक को सांप ने डस लिया था। इसी बात पर गुस्साए युवक ने उठाया ये कदम, मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद युवक की हालत में हुआ सुधार, घटना सुनकर अचरज में पड़े रहे युवक

हरदोई, 6 नवंबर 2025:

हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। खेत गए एक युवक को जब सांप ने डस लिया तो उसने गुस्से में आकर उसी सांप को पकड़ लिया और उसका फन अपने दांतों से चबा डाला। इस घटना में सांप की मौत हो गई जबकि युवक की जान बच गई।

घटना थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत भड़ायल के मजरा पुष्पताली की है। यहां के रहने वाले 28 वर्षीय पुनीत पुत्र सुरेश ने बताया कि वह 4 नवंबर को अपने खेत पर गया था। अचानक एक किंग कोबरा सांप आकर उसके पैर से लिपट गया और डस लिया। घबराने के बजाय पुनीत ने बिना डरे उस जहरीले सांप को हाथ से पकड़ लिया और गुस्से में उसका फन अपने दांतों से चबा डाला।

इसके बाद पुनीत के पैर में तेज दर्द हुआ और हल्का चक्कर आने लगा। परिजनों को जानकारी होने पर उसे तुरंत हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया। रात भर निगरानी में रखने के बाद हालत सामान्य होने पर 5 नवंबर को उसे छुट्टी दे दी गई।

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेर सिंह ने बताया कि रात में पुनीत नाम का युवक भर्ती हुआ था, जिसे सांप ने काट लिया था। सांप देखने में किंग कोबरा प्रतीत हो रहा था। युवक के लक्षण सामान्य थे, इसलिए इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉ. शेर सिंह ने यह भी कहा कि यह बेहद जोखिम भरा कदम था। अगर सांप का जहर युवक के मुंह में चला जाता या वह वहां भी काट लेता, तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button