National

बहू के कमरे में मिला प्रेमी..दुबई से पति ने फोन पर दिया तलाक, पंचायत में तय हुई बहू-प्रेमी की शादी

बहू के प्रेम प्रसंग की भनक परिवार वालों को नहीं थी। देर रात प्रेमी चोरी-छिपे महिला से मिलने घर में घुस आया, इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया

अयोध्या, 7 दिसंबर 2025:

अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां आधी रात अपने प्रेमी के साथ घर के अंदर पकड़ी गई। सास को कमरे से खटर-पटर और फुसफुसाहट की आवाजें सुनाई दीं तो उसने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया। कमरे की तलाशी हुई तो अंदर 25 वर्षीय प्रेमी छिपा मिला। मामले की जानकारी दुबई में मौजूद पति को दी गई, जिसने वहीं से पत्नी को तलाक दे दिया। बाद में पंचायत ने दोनों की शादी कराने का फैसला सुनाया।

30 वर्षीय विवाहिता का पति रोज़गार के सिलसिले में दुबई में रहता है, जबकि ससुर नागपुर गए हुए थे। घर पर महिला अपने दो बच्चों और सास के साथ थी।
शादी के बाद भी महिला का संबंध एक युवक से चल रहा था, जिसकी भनक परिवार वालों को नहीं थी। शनिवार देर रात प्रेमी चोरी-छिपे महिला से मिलने घर में घुस आया। कुछ देर बाद सास को बहू के कमरे से अजीब आवाजें और फुसफुसाहट सुनाई दीं। सास ने पहले दरवाजे से कान लगाकर सुना। शक गहराया तो उसने तुरंत शोर मचा दिया।

पड़ोसी जुटे और कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बेड के अंदर बहू का प्रेमी छिपा मिला। यह देखकर सभी हैरान रह गए। प्रेमी के पकड़े जाने की सूचना तत्काल दुबई में मौजूद पति को दी गई। गुस्से में पति ने फोन पर ही पत्नी को तलाक दे दिया और साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती है तो उसे आपत्ति नहीं है। सुबह गांव में पंचायत बैठी।

पंचायत ने कहा कि यदि दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं तो शादी करनी होगी। बहू व उसका प्रेमी शादी के लिए तैयार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार पकड़ा गया युवक जिस परिवार से है और उसके पिता पांच वक्त के नमाजी हैं। घटना से उनका परिवार भी सदमे में है। पूरा कलंदर थाने के प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था। चूंकि दोनों पक्ष शादी पर सहमत हो गए, इसलिए वे अपने घर लौट गए। यदि कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button