Madhya Pradesh

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, बिल्डिंग गिरी, कई कर्मचारी हुए जख्मी

जबलपुर, 22 अक्टूबर, 2024

भारतीय सेना के लिए घातक गोला बारूद बनाने वाले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भीषण ब्लास्ट हुआ, जिससे आसपास का पूरा इलाका दहल गया। हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री के f-6 सेक्शन में बमों में बारूद भरने का काम किया जा रहा था। इस भीषण ब्लास्ट में 4 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें पहले खमरिया के अस्पताल और उसके बाद शहर के महाकौशल अस्पताल लाया गया है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि धमाके से इमारत की दीवारें तक ढह गई और मलबे में कई कर्मचारी काफी देर तक दबे रहे। इस हादसे में करीब 11 कर्मचारी घायल हुए हैं। हादसे की खबर पाकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच घायलों को देखने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कमरिया के मुख्य महाप्रबंधक मानवेंद्र हालदार, सांसद आशीष दुबे, कैंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने हादसे की जानकारी लेकर घायलों को समुचित उपचार दिए जाने के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार फिलिंग क्षेत्र में काम के दौरान हुए हादसे में करीब 8 से 10 लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं एक कर्मचारी लापता है जो की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने से मलबे में दबा हुआ है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भारतीय सेना के लिए बम और गोला बारूद बनाने का काम होता है। कुछ वक्त पहले भी यहां एक विस्फोट हो चुका है। वहीं, बीते कुछ दिनों से आए दिन इस तरह के हादसे फैक्ट्री में सामने आ रहे हैं। ऑर्डिनेंस फैक्टरी प्रशासन ने इस भीषण ब्लास्ट को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। विशेषज्ञों की टीम के द्वारा पूरे मामले की जांच की जाएगी। इस बीच गंभीर घायलों को जरूरत पड़ी तो एयरलिफ्ट करने की भी योजना बनाई जा रही है। घायलों में दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन पर डॉक्टर निगरानी रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button