लखनऊ, 25 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके के उस्मानपुर में शुक्रवार शाम एक तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया। आग इतनी तेज थी कि उसने बगल में स्थित गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसमान में धुएं का घना गुबार उठने लगा। ये गुबार एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया गया, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गोदाम का छज्जा अचानक गिर गया, जिसके नीचे दबकर पांच फायरकर्मी घायल हो गए। इनमें दो की हालत नाजुक बताई गई है। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस मकान में आग लगी वह कमलजीत नामक व्यक्ति का है। मकान में फोटो फ्रेम बनाने का काम होता था। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। आग लगते ही इमारत में रह रहे 7–8 छात्र समय रहते बाहर निकल आए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
जांच में पता चला कि मकान में लकड़ी का सामान अधिक होने के कारण आग तेजी से फैल गई। आसपास के घरों की दीवारों में दरारें आ गईं। कुछ जगहों से धुआं निकलता देख पुलिस ने ताले तोड़कर जांच की।
हादसे में घायल फायरकर्मियों की पहचान फायरमैन महेंद्र कुमार बिंद, गंगामणि सिंह, अशोक कुमार, रजनीश, और सुनील कुमार के रूप में हुई है। दमकल विभाग ने बताया कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।






